माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक समेत सभी ऐप्स बिना
पासवर्ड के कर सकेंगे लॉगइन, लॉन्च हो रहा यह हाईटेक तरीका हैकिंग से बचाने के लिए |
All
apps including Microsoft Outlook will be able to login without password This
Hi-Tech Way Is Launching To Protect From Hacking
बिना पासवर्ड के साइन-इन ऑप्शन को शुरु करने जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट खातों में बिना पासवर्ड के माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स को सभी बिना पासवर्ड के साइन-इन ऑप्शन को शुरु करने जा रहा है। दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अन्य बड़ी कंपनियों की ही तरह पारंपरिक बिना पासवर्ड के साइन-इन ऑप्शन को शुरु करने जा रहा है, साइबर हमलों के कारण अकाउंट्स के पासवर्ड ही सबसे बड़े शिकार बनते हैं | पासवर्ड्स वीक और बार बार यूज किए जाने वाले पासवर्ड्स को क्रैक करना हैकर्स के लिए आसान साबित होता है।
लॉन्च हो चूका है विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने पासवर्ड साइन-इन ऑप्शन को रोल आउट कर रही है यह सुबिधा इससे पहले कमर्सिअल ग्राहकों के लिए उपलब्ध थी यूजर्स अब आउटलुक, स्काइप और वनड्राइव जैसी कई सर्विसेज को पासवर्ड के बिना ही लॉगइन कर यूज कर पाएंगे। यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन के लिए पासवर्ड की बजाय माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप, विंडोज हैलो, फिजिकल सेक्योरिटी कीज और एसएमएस या ईमेल कोड का उपयोग कर पाएंगे।
https://twitter.com/Microsoft/status/1438216093869518857?s=20माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे ऑफिस 2010 या ओल्ड वर्जन, एक्सबॉक्स 360 रिमोट डेस्कटॉप नया ऑप्शन फिल्हाल अभी नहीं मिलेगा। यूजर्स को अपनी ऐप्स पासवर्ड से ही लॉगइन करनी होंगी। पहले वाले जो यूजर्स विंडोज 10 वर्जन यूज कर रहे हैं, पासवर्ड से छुटकारा नहीं मिलेगी लॉगइन के लिए यह सुविधा विंडोज 11 और विंडोज 10 पर उपलब्ध होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने साइन-इन पासवर्ड रहित ऑप्शन आने वाले हफ्तों में यूजर्स को मिल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया गया है कि कंपनी Azure AD अकाउंट्स के लिए भी पासवर्ड को खत्म करने के तरीके पर काम कर रहा है। जिसमें एडमिन को यह राइट मिलेगा कि वो किसी यूजर्स के लिए पासवर्ड तो किसी के लिए बिना पासवर्ड लॉगइन की परमिट कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment