There are some
websites that you must know about it.
कुछ ऐसी वेबसाइट है जो की आपको
इसके बारे में जरूर जानना चाहिए |
आजकल प्रत्येक व्यक्ति इंटरनेट चला रहा है। और कुछ भी जानना हो तो गूगल जरूर करता है और आसानी जानकारी मिल जाता है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो की हमारे लिए काम आ सकती है। वहीं, कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं परन्तु ये सभी वेबसाइट्स आपके लिए काफी अच्छी मदद कर सकती हैं।
नंबर १ : रेडियो गार्डन
यह वह वेबसाइट है जिसके द्वारा दुनियाभर के सभी लाइव रेडियो को सुना जा सकता है। इस वेबसाइट पर आप अपनी एफएम लाइव रेडियो के लोकेशन को सेट कर सुन सकते हैं। यहां आपको एक ग्लोब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप लोकेशन सेट कर पाएंगे। आप जिस एरिया में हो और उस एरिया का लोकेशन आप सेट करेंगे वहां का सभी एफएम रेडियो चैनल की सारी लिस्ट आपकी मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन पर होगी। आप इसकी मदद से एफएम लाइव रेडियो सुन सकते है।
नंबर २ : फेसेस ऑफ फेसबुक
आप इस वेबसाइट पर जाकर जितने लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं उन सभी के चेहरे दिखाई देंगे। और उन सभी का प्रोफाइल का लिंक भी उस चेहरे पर दिया होगा। इस वेबसाइट में उस स्क्रीन पर करोड़ों डॉट्स दिखाई देंगे। और आप क्लिक करेंगे तो उस जगह पर जूम हो जायेगा और फेसबुक चलाने वाले के प्रोफाइल और चेहरे आपको दिखाई देंगे ।
नंबर ३ : साइबर मैप
अगर आप यूजर्स के रियल टाइम हैकिंग अटैक्स की जानकारी इस वेबसाइट से पता कर सकते हैं। इस वेबसाइट से प्रत्येक यूजर किसी भी देश में हो रही हैकिंग के के बारे में जान सकता है। आपको आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर दायीं ओर प्लस और माइनस का बटन दिया होगा। आप उस प्लस और माइनस का बटन पर क्लिक करने से आपको हैकिंग अटैक्स की जानकारी मिल जायेगा।
नंबर ४ : इंटरनेट मैप
आप इस वेबसाबइट से किसी भी वेबसाबइट की रैकिंग देख सकते है। आप इस वेबसाबइट से प्रत्येक वेबसाइट के रैंकिंग के हिसाब से एक ही पेज पर दिखाई देगी। इस वेबसाइट से आप गोल आकार में Url देखे जा सकते है। इस वेबसाबइट से किसी भी वेबसाबइट की लोकप्रियता का भी पता चल सकता है। आप जिस किसी भी वेबसाइट की आप जानकारी सर्च बार में सेलेक्ट करेंगे आप उस वेबसाइट की जानकारी हासिल कर पाएंगे।
नंबर ५ : फ्लाइट राडार
अगर आप दुनियाभर की सभी फ्लाइट्स को ट्रैक करना चाहते है तो इस वेबसाइट के द्वारा सभी फ्लाइट्स को ट्रैक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के द्वारा सभी फ्लाइट्स को ट्रैक करने के लिए इसमें सभी फ्लाइट का आइकन दिया गया होता है। इस बटन पर एक क्लिक करते ही सभी फ्लाइट्स को ट्रैक करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर एक मैप दिखेगा और उसमें सभी फ्लाइट्स की जानकारी दी गई होती है। इस वेबसाइट में आपको सभी फ्लाइट्स चलती हुई भी दिखाई देगा।
No comments:
Post a Comment